दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह की अध्यक्षता में BJP की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक

लोकसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने अगले मिशन पर लग चुकी है. दिल्ली में आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हो रही है. इसमें पार्टी अध्यक्ष पद से लेकर संगठन के स्तर पर होने वाले चुनाव पर चर्चा कर रही है.

अमित शाह (गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष)

By

Published : Jun 13, 2019, 11:53 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 12:55 PM IST

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की आज दिल्ली में बैठक हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं.

बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक

बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय महासचिव भुपेंद्र यादव, अरुण सिंह, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, उत्तराखंड के अजय भट्ट, पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, दिल्ली के संगठन मंत्री सिद्धार्थन, राजस्थान के चंद्रशेखर, वी सतीश पहुंचे हैं.

बीजेपी मुख्यालय पहुंचते पार्टी के नेता.

साथ ही इस बैठक में शामिल होने के लिए प.बंगाल के संगठन मंत्री सुब्रत चटर्जी, त्रिपुरा के संगठन मंत्री सुनील देवधर, बीएस यदियुरप्पा, महेश गिरी भी पहुंचे हैं.

इस बैठक में प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री हिस्सा ले रहे हैं.

अमित शाह पार्टी मुख्यालय पहुंचे.
Last Updated : Jun 13, 2019, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details