नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की आज दिल्ली में बैठक हो रही है. इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह कर रहे हैं.
बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय महासचिव भुपेंद्र यादव, अरुण सिंह, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, उत्तराखंड के अजय भट्ट, पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष, दिल्ली के संगठन मंत्री सिद्धार्थन, राजस्थान के चंद्रशेखर, वी सतीश पहुंचे हैं.