दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंडिया गेट पर 'शबद अनहद कीर्तन,' अमित शाह भी हुए शामिल

गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती के अवसर पर, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) ने एक विशाल 'शबद अनहद कीर्तन' कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया. कार्यक्रम में सिख पुरुषों के एक बड़े समूह द्वारा एक गुरबानी पाठ शामिल किया गया.

'शबद अनहद कीर्तन' में अमित शाह हुए शामिल

By

Published : Oct 13, 2019, 3:09 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को इंडिया गेट लॉन में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) द्वारा आयोजित 'शबद अनहद कीर्तन' कार्यक्रम में शामिल हुए.

गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती समारोह के अवसर पर में कीर्तन का आयोजन किया गया था.

'शबद अनहद कीर्तन' में अमित शाह हुए शामिल

इस दौरान सिख समुदाय के पुरुषों के एक बड़े समूह द्वारा गुरुबानी पाठ किया गया था.

पढ़ें-गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती पर 'सरबत दा भला' मोटरसाइकिल रैली का आयोजन

DSGMC के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशाल सभा का धन्यवाद किया.

सिरसा ने ट्वीट किया, 'संगत की विशाल उपस्थिति ने शबद अनाहद कार्यक्रम को इतनी बड़ी सफलता दी. आप सभी को इसके लिए धन्यवाद.'

इस वर्ष 12 नवंबर को गुरु नानक देव का 550 वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details