हैदराबाद : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महामारी से भारत भी अछूता नहीं है. देश में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. इस दौरान लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे पा रहे हैं और केंद्रीय मानव संसाधन विभाग से स्व-अध्ययन के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले देशवासियों की मांग पर सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने फिर से लोकप्रिय धारावाहिक रामायण, महाभारत का प्रसारण शुरू किया है.
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले, केंद्र सरकार ने राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर ओपेन ऑनलाइन कोर्स के लिए 'स्वयं' मंच (प्लेटफॉर्म) शुरू किया था. इस मंच पर लगभग 1900 पाठ्यक्रम हैं, जो आईआईटी, आईआईएम और केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा बनाए गए हैं.
पिछले जनवरी सेमेस्टर के दौरान, लगभग 251 लोगों ने 571 पाठ्यक्रमों में पंजीकरण कराया था. इसमें से 60 लोग विदेशी हैं.
लॉकडाउन की वजह से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. इस वजह से ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की मांग बढ़ गई है.