रांचीःझारखंड एटीएस ने रविवार को अलकायदा के ईस्टर्न इंडिया जोन का प्रभारी, मोस्ट वांटेड आतंकवादी मोहम्मद कलीमउद्दीन मुजाहिरी को गिरफ्तार किया. इसे झारखंड पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है.
इस संबंध में रविवार को रांची के एटीएस कार्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) ऑपरेशन एमएल मीणा और एटीएस एसपी ए विजयालक्ष्मी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. एडीजी ऑपरेशन एमएल मीणा ने मोहम्मद कलीमुद्दीन की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एटीएस की टीम को बधाई दी.
इस गिरफ्तारी और मोहम्मद कलीमुद्दीन से जुड़े मामलों की जानकारी देते हुए एटीएस की एसपी ए विजयालक्ष्मी ने बताया कि अलकायदा के ईस्टर्न इंडिया संगठन में रहकर कलीमुद्दीन संगठन के लिए जिहादियों को चयन करने का काम करता था.
2016 से फरार !
वह झारखंड, ओडिशा, बिहार और बंगाल का अलकायदा प्रभारी था. इसकी गिरफ्तारी जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र से की गई है. कलीमुद्दीन के खिलाफ जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना में 2016 में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से वह फरार चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना और अपनी पहचान बदल कर रह रहा था.
इसके घर की कुर्की जब्ती भी हो चुकी है. कलीमुद्दीन आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आसनसोल, कोलकाता, गुजरात, मुंबई, यूपी समेत सऊदी अरब, अफ्रीका, बांग्लादेश की कई बार यात्रा कर चुका है.