दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ननकाना साहिब के मुजरिमों पर कड़ी कार्रवाई करे पाक : इमाम ऑर्गेनाइजेशन - ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन

पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को कट्टरपंथियों ने पत्थरबाजी की थी. इसे लेकर भारत में गहरा रोष दिखाई दे रहा है और भारत सरकार ने पाकिस्तान से इस घटना पर पाक सिखों की सुरक्षा के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग की है. इस घटना पर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष ने पाकिस्तान सरकार से जिम्मेदार मुजरिमों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. जानें उन्होंने क्या कहा...

all india imam organisation chief on nankana sahib attack
ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी

By

Published : Jan 4, 2020, 8:45 PM IST

नई दिल्ली : ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन ने पाकिस्तान स्थित सिखों के पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को भीड़ द्वारा पथराव किए जाने की घटना को निंदनीय करार दिया है. ऑर्गेनाइजेशन ने मांग की है कि पाकिस्तान सरकार इसमें जिम्मेदार मुजरिमों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे.

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी ने इस मसले पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर यह वारदात पहली बार नहीं हुई है और अब वहां की सरकार को ऐसी घटनाओं को काबू में करने की आवश्यकता है.

ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉक्टर इमाम उमर अहमद इलियासी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.

इलियासी ने कहा, 'सबको यह सोचना चाहिए कि इबादत के लिए जो भी स्थल हैं, वे सभी के लिए बराबर होते हैं, चाहे वे किसी भी धर्म के हों. पाकिस्तान में हुई इस घटना से मुस्लिम समाज से गलत संदेश जाता है क्योंकि हमारा समाज सभी धर्मों का सम्मान करता है.'

यह पूछे जाने पर कि पकिस्तान में यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब भारत में नागरिकता संशोधन कानून लागू हो चुका है, इलियासी ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह मुद्दा छोटा नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पकिस्तान के पीएम इमरान खान से बात करनी चाहिए ताकि यह घटना दोबारा ना हो.

इसे भी पढ़ें- ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमला : BJP बोली- अब भी ISI चीफ से गले मिलना चाहेंगे सिद्धू ?

इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून, 2019 पर बातचीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. जब उनसे यह पूछा गया कि इस कानून को लेकर उनकी चर्चा का केंद्र बिन्दु क्या रहेगा तो उन्होंने कहा कि इस बारे में वह मुलाकात के बाद ही बताएंगे.

आपको बता दें कि पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को बड़ा हमला हुआ था. भीड़ ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पथराव किया. साथ ही गुरुद्वारे का नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के नारे भी लगाए. इस दौरान काफी श्रद्धालु ननकाना साहिब गुरुद्वारे में फंस गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details