मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने सोमवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. महाविकास अघाड़ी के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने अजित पवार को शपथ दिलाई.
दिलचस्प यह है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार के भतीजे 60 वर्षीय अजित ने रिकॉर्ड चौथी बार उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. अजित सबसे पहले नवंबर 2010 में राज्य के डिप्टी सीएम बने थे. उसके बाद अक्टूबर 2012 और फिर इसी वर्ष नवंबर में इस पद पर काबिज हुए. लेकिन अंतिम बार वह सिर्फ 80 घंटे अपने पद पर रह सके थे.
शपथ ग्रहण के बाद अजित पवार ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी तीनों पार्टियों के लिए विभागों का वितरण स्पष्ट है. मंत्री पहले से ही सौंपे गए विभागों को संभालेंगे. केवल 1-2 विभागों में फेरबदल होगा.