दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डीएसपी की गिरफ्तारी : एक शख्स के कारण सभी पर अंगुली उठाना ठीक नहीं - फारूक खान

डीएसपी देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू के सलाहकार फारूक खान ने कहा है कि हर विभाग में कुछ गलत लोग होते हैं, लेकिन एक शख्स की वजह से पूरे विभाग पर सवाल खड़ा करना ठीक नहीं है.

By

Published : Jan 14, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 7:23 PM IST

मीडिया से बात करते फारुक खान
मीडिया से बात करते फारुक खान

श्रीनगर : आतंकी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के आरोप में डीएसपी देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी पर जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू के सलाहकार फारूक खान ने कहा है कि सिर्फ एक व्यक्ति के कारण पूरे महकमे पर अगुंली उठाना अनुचित है.

फारूक खान ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि हर विभाग में गलत लोग होते हैं और देवेंद्र सिंह भी एक गद्दार निकले.

इस दौरान उन्होंने देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किए जाने पर पुलिस की भी जमकर सरहाना की.

मीडिया से बात करते फारूक खान

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के कारण पूरी जम्मू-कश्मीर पुलिस पर सवालिया निशान लगाना ठीक नहीं है क्योंकि हजारों पुलिसकर्मियों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है.

उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​आगे की जांच कर रही हैं.

पढ़ें-गिरफ्तार डीएसपी 26 जनवरी के लिए रच रहा था बड़ी आतंकी साजिश, जांच में मिले संकेत

बता दें कि डीएसपी देवेंद्र सिंह को शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.

Last Updated : Jan 14, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details