दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूर्य ग्रहण के समय लोग नहीं कर सकेंगे नर्मदा स्नान, प्रशासन ने जारी किए आदेश - narmada bath ban during solar eclipse

21 जून को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण है. वहीं देश में व्यापकता से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को देखते हुए जबलपुर में जिला प्रशासन ने 20 और 21 जून को नर्मदा स्नान में पाबंदी लगा दी है.

jabalpur-collector-issue-order-to-ban-bathing-at-narmada-river-on-20-21-june
21 जून को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण

By

Published : Jun 20, 2020, 12:22 PM IST

जबलपुर : 21 जून को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण है. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने तमाम सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगाई हुई है. इसी कड़ी में प्रशासन ने सूर्य ग्रहण को ध्यान में रखते हुए शहर के तमाम घाटों पर 20-21 जून के लिए लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

नर्मदा स्नान पर लगी पाबंदी

कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी कर दिया है कि 20 और 21 जून को नर्मदा नदी में स्नान पूरी तरह से प्रतिबंधित है. वहीं इस दौरान अगर कोई भी नर्मदा घाट में स्नान करते हुए पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी.

ये भी पढे़ं-21 जून को होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, ज्योतिषाचार्य से जानें क्या होगा इसका असर

बता दें शहर में तमाम गतिविधियों पर रोक के बावजूद नर्मदा स्नान में कोई पाबंदी नहीं थी लेकिन 21 जून यानि रविवार को सूर्य ग्रहण है, जिसके बाद बड़ी तादाद में लोग नदियों में स्नान करने जाते हैं. ऐसे में शहर के नर्मदा घाटों में जमकर मेले लग जाते हैं, जो कि इस कोरोना काल में बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए नर्मदा स्नान में रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें-रविवार को जबलपुर के लॉकडाउन में दिखेगी सख्ती, तेजी से बढ़ रहा कोरोना

कोरोना वायरस के संकट काल में कई ऐतिहासिक घटनाएं घटी हैं, जिनमें से एक नर्मदा नदी में स्नान पर रोक भी है. हालांकि संकट की इस घड़ी में लोगों ने स्वास्थ्य और जीवन के आगे अपनी तमाम मान्यताएं-परंपराएं छोड़ दी हैं. धीरे-धीरे लोग परिवर्तन को स्वीकार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details