भोपाल : फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान कंगना ने मध्य प्रदेश के धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 की तारीफ की. उनका कहना है कि इस तरह का कानून सही है, जो लोगों को न्याय दिलाएगा.
मध्य प्रदेश में हाल ही में लव जिहाद को लेकर बनाए गए धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 को अध्यादेश के रूप में राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. कंगना रानौत ने इस कानून की तारीफ करते हुए कहा कि यह कानून पीड़ितों के लिए सही साबित हो रहा है. इस कानून से कई लोगों को दिक्कत हुई है. कानून उन लोगों के लिए बना है, जिन्होंने धोखा खाया है और जो धर्म परिवर्तन के नाम पर लव जिहाद का काम करते हैं.
सऊदी की तर्ज पर सजा की वकालत
अभिनेत्री ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों और कानून के बारे में कहा कि न्याय के लिए कई सालों तक पीड़िता को संघर्ष करना पड़ता है. साथ ही आरोपों को सिद्ध भी महिलाओं को ही करना पड़ता है. जिसके चलते कई बार महिलाएं मानसिक रूप से परेशान हो जाती हैं.
कंगना ने कहा कि भारत में भी सऊदी अरब की तरह गैंगरेप करने वाले आरोपियों को खुले चौराहे पर फांसी की सजा दे देने का प्रावधान होना चाहिए. जिससे लोगों को इस तरह के काम करने से पहले साै बार सोचना पड़े.
ओटीटी प्लेटफॉर्म को बताया बेहतर
अभिनेत्री कंगना रानौत ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेहतर बताते हुए कहा कि सिनेमाघरों में अब एक तरह की अच्छी फिल्में ही लगेंगी. आइडलोजी के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी लग रही हैं. फिलहाल मूवी भी नए आयामों के साथ निकलकर आ रही हैं.