दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कंगना रनौत ने की सऊदी अरब की तर्ज पर रेपिस्टों को सजा देने की वकालत - freedom of religion law

फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंचीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 की तारीफ की है. साथ ही कहा कि रेप के आरोपियों को सऊदी अरब की तर्ज पर चौराहे पर फांसी देनी चाहिए. जानिए, मध्य प्रदेश के अंगना पहुंची कंगना ने और क्या-क्या कहा...

kangna
kangna

By

Published : Jan 9, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 3:52 PM IST

भोपाल : फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर से मुलाकात की. इस दौरान कंगना ने मध्य प्रदेश के धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 की तारीफ की. उनका कहना है कि इस तरह का कानून सही है, जो लोगों को न्याय दिलाएगा.

मध्य प्रदेश में हाल ही में लव जिहाद को लेकर बनाए गए धर्म स्वातंत्र्य कानून 2020 को अध्यादेश के रूप में राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. कंगना रानौत ने इस कानून की तारीफ करते हुए कहा कि यह कानून पीड़ितों के लिए सही साबित हो रहा है. इस कानून से कई लोगों को दिक्कत हुई है. कानून उन लोगों के लिए बना है, जिन्होंने धोखा खाया है और जो धर्म परिवर्तन के नाम पर लव जिहाद का काम करते हैं.

कंगना रनौत क बयान

सऊदी की तर्ज पर सजा की वकालत
अभिनेत्री ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों और कानून के बारे में कहा कि न्याय के लिए कई सालों तक पीड़िता को संघर्ष करना पड़ता है. साथ ही आरोपों को सिद्ध भी महिलाओं को ही करना पड़ता है. जिसके चलते कई बार महिलाएं मानसिक रूप से परेशान हो जाती हैं.

कंगना ने कहा कि भारत में भी सऊदी अरब की तरह गैंगरेप करने वाले आरोपियों को खुले चौराहे पर फांसी की सजा दे देने का प्रावधान होना चाहिए. जिससे लोगों को इस तरह के काम करने से पहले साै बार सोचना पड़े.

ओटीटी प्लेटफॉर्म को बताया बेहतर
अभिनेत्री कंगना रानौत ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेहतर बताते हुए कहा कि सिनेमाघरों में अब एक तरह की अच्छी फिल्में ही लगेंगी. आइडलोजी के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी लग रही हैं. फिलहाल मूवी भी नए आयामों के साथ निकलकर आ रही हैं.

दरअसल, कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म धाकड़ की शूटिंग भोपाल, पचमढ़ी और बैतूल के आस-पास कोयला खदानों में होगी. शूटिंग का ज्यादातर हिस्सा बैतूल में फिल्माया जाएगा.

शुक्रवार को भोपाल पहुंचीं कंगना
कंगना रनौत शुक्रवार की शाम को भोपाल पहुंची थीं. वह अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए यहां आई हैं. धाकड़ फिल्म में कंगना का लुक पहले ही रिलीज किया जा चुका है. धाकड़ के लिए अभिनेत्री कंगना खास ट्रेनिंग ले रही हैं. जिसके बारे में अभिनेत्री ने कुछ समय पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी थी. यह पहला मौका है जब कंगना रनौत किसी फिल्म में एजेंट का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी.

बैतूल में ही शूटिंग क्यों होगी
बैतूल राज्‍य का दक्षिणी इलाका है. भोपाल से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर स्थित है. वहां कोयला तस्कर बड़ी तादाद में हैं. यहां के कोयले को इंदौर, भोपाल, मंडीदीप समेत बाकी इलाकों में खपाया जाता है. फिल्‍म का प्लॉट कोयला खदान पर है.

'धाकड़' हिंदी की पहली फिल्म है जो बैतूल में शूट होगी. इसके प्रोड्यूसर सोहेल मलकाई व दीपक मुकुट हैं. डायरेक्टर रजनीश घई हैं. फिल्म में कंगना के अलावा अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता जैसे कलाकर शामिल हैं.

तीन बार जीत चुकी हैं नेशनल अवार्ड
अपनी बेबाकी के लिए मशहूर और अक्सर विवादों में रहने वालीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अब तक तीन बार नेशनल अवार्ड जीत चुकी हैं. इसके साथ ही उनकी फिल्म क्वीन, 'तनु वेड्स मनु', फैशन, 'झांसी की रानी' में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए भी उन्हें जाना जाता है.

Last Updated : Jan 9, 2021, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details