लखनऊ :अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तलाकशुदा पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपने पति के विरुद्ध मुजफ्फरनगर कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराया था, जिसके बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली है. उन्होंने स्टे पुलिस द्धारा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने और न्यायिक हिरासत से बचने के लिए लिया है.
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दकी और उनकी तलाकशुदा पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच चल रहा पारिवारिक विवाद सुर्खियों में है. आलिया सिद्दीकी के मुजफ्फरगर पॉक्सो कोर्ट में 164 के बयान दर्ज होने के बाद नवाजुद्दीन और उनके भाइयों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए स्टे लिया है.
ये स्टे पुलिस द्धारा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने और न्यायिक हिरासत से बचने के लिए लिया गया है. बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दकी ने 2010 में आलिया सिद्दीकी से प्रेम विवाह किया था और 2011 में आलिया और नवाजुद्दीन के बीच आपसी ग्रह क्लेश के चलते तलाक हो गया था.
27 जुलाई 2020 को आलिया ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन पर नवाजुद्दीन और उनके भाइयों के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था और 12 अगस्त 2020 को ये केस मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली में ट्रांसफर हो गया था.