दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत मिशन के तहत 13 लाख भारतीय पहुंचे स्वदेश

कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए 7 मई को वंदे भारत मिशन शुरू किया गया था. विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस मिशन के तहत अब तक 13 लाख भारतीयों को वापस लाया जा चुका है.

vande bharat mission
vande bharat mission

By

Published : Sep 3, 2020, 7:46 PM IST

नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा सात मई को वंदे भारत मिशन शुरू किया गया था. इस मिशन के तहत अब तक लगभग 13 लाख भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने साप्ताहिक डिजिटल प्रेस वार्ता में बताया कि एक सितंबर से वंदे भारत मिशन का छठा चरण शुरू हो गया है. इस मिशन के शुरू होने के बाद से दो सितंबर तक वंदे भारत मिशन के तहत लगभग 13 लाख भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है.

इन लोगों को विभिन्न माध्यमों से भारत लाया जा रहा है, जिसमें एयर इंडिया, निजी एवं विदेश कैरियर, नौसेना के जहाज आदि शामिल हैं. प्रवक्ता ने बताया कि वंदे भारत मिशन के छठे चरण के तहत इस महीने 1007 अंतरराष्ट्रीय उड़ान निर्धारित हैं, जो 24 देशों से संबंधित हैं. इस दौरान दो लाख लोगों को लाने का कार्यक्रम है.

पढ़ें-हमारी सेनाएं सीमाओं पर हर खतरे से निपटने में सक्षम हैं : सीडीएस रावत

श्रीवास्तव ने कहा कि जहां तक द्विपक्षीय एयर बबल सेवा का सवाल है, यह 11 देशों के साथ चल रहा है. गौरतलब है कि यह व्यवस्था अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, यूएई, फ्रांस, जर्मनी, मालदीव, कतर आदि के साथ चल रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा मिशन के जरिये आने को इच्छुक लोगों के संबंध में मांग पर नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details