दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नोबेल पुरस्कार की खबर सुनने के बाद सोने चला गया : अभिजीत बनर्जी - अभिजीत बनर्जी

अभिजीत बनर्जी, उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और हार्वर्ड के प्रोफेसर माइकल क्रेमर को अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बनर्जी ने एक साक्षात्कार में बताया कि नोबेल पुरस्कार प्राप्त होने की खबर मिलते ही वह सोने चले गये थे. पढ़ें पूरी खबर...

अभिजीत बनर्जी (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 15, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 9:42 PM IST

न्यूयॉर्क : अभिजीत बनर्जी सोमवार की सुबह स्टॉकहोम से नोबेल पुरस्कार प्राप्त होने की खबर मिलते ही सोने चले गए. उन्हें उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और हार्वर्ड के प्रोफेसर माइकल क्रेमर के साथ अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया गया है.

बनर्जी ने नोबेलप्राइज डॉट ऑर्ग को दिए साक्षात्कार में कहा, 'हां, सुबह की बात है. मैं इतनी सुबह नहीं जगता. मैंने सोचा कि अगर मैं सोया नहीं तो गड़बड़ हो जाएगी.'

न्यूयॉर्क के समय के मुताबिक सोमवार सुबह छह बजे तीनों को 2019 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई.

पढ़ें - जानें नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी का महाराष्ट्र से क्या है खास कनेक्शन

अभिजीत ने कहा कि हालांकि वह ज्यादा नहीं सो पाए क्योंकि उनको सम्मानित करने की खबर भारत से यूरोप तक फैल गई और उन्हें फोन आने लगे.

यह पूछने पर कि बनर्जी और डुफ्लो को विवाहित दम्पति के तौर पर नोबेल हासिल हुआ है तो उन्होंने इसे 'विशेष' करार दिया.

जानकारी के लिए बता दें, नोबेल पुरस्कार के इतिहास में केवल पांच अन्य विवाहित दम्पतियों को यह प्राप्त हुआ है.

Last Updated : Oct 17, 2019, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details