कौशांबी :उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर महिलाओं और खासतौर पर नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. महिला सुरक्षा से जुड़े तमाम कानून और बहसों के बावजूद अपराध घट नहीं रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले का है. यहां जहां जिले के पुरमुफ्ती कोतवाली क्षेत्र में एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई. युवती का शव गांव के पास ही झाड़ियों में मिला. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
महत्वपूर्ण बातें-
जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा.
युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला आया सामने.
दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गई.
मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या
मामला जिले के पुरमुफ्ती कोतवाली क्षेत्र का हैं, यहां गुरुवार शाम झाड़ियों में से एक युवती का शव बरामद किया गया. जांच में पता चला कि युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने सीओ चायल एसओ और पुरामुफ्ती फील्ड यूनिट के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया.
मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया. नतीजा यह रहा कि शुक्रवार तड़के सुबह पुलिस ने आरोपी राजेश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया था. घायल को इलाज के लिए सीएचसी भर्ती में कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया.
क्या था मामला
एसपी अभिनन्दन ने बताया कि पुरमुफ्ती कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती किसी काम से खेत में गई थी. तभी महगाव निवासी राजेश ने युवती को खेत में घसीट लिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद राजेश ने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. जब परिजनों ने युवती की तलाश शुरू की तो शव झाड़ियों में से बरामद किया गया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लखीमपुर खीरी में दुष्कर्म के बाद मासूम की हत्या
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बीते गुरुवार तीन वर्षीय बच्ची का शव संदिग्ध हालत में गन्ने के खेत में मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. पिछले 20 दिनों में इस तरह की दरिंदगी की यह तीसरी घटना है.
पढ़ें: तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 9 महिलाओं की मौत
ईसानगर थाना क्षेत्र का मामला
इससे पहले 14 अगस्त को लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी.
नीमगांव क्षेत्र की घटना
24 अगस्त को लखीमपुर खीरी के नीमगांव क्षेत्र में छात्रा की दुष्कर्म के बाद गला रेत कर हत्या कर दी गई थी.
सिंगाही थाना क्षेत्र का केस
अब लखीमपुर खीरी के ही सिंगाही थाना क्षेत्र में मासूम से दरिंदगी के बाद हत्या की घटना से हड़कंप मच गया है. वहीं खीरी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.