दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कार पर गिरा एलपीजी से भार गैस कैप्सूल, तीन लोग गंभीर रूप से घायल - Big road accident

झाबुआ में इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार के ऊपर एलपीजी से भरा गैस कैप्सूल गिर गया. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गभीरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

a-capsule-filled-with-lpg-gas-spilled-on-the-car-in-jhabua
कार पर गिरा एलपीजी गैस से भरा ट्रक, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

By

Published : Jan 29, 2020, 11:45 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:22 AM IST

झाबुआ : इंदौर-अहमदाबाद नेशनल राजमार्ग पर फुलमाल चौराहे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कार पर एलपीजी से भरा गैस कैप्सूल गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार तीनों लोगों को जान बच गई.

गुजरात से कार में सवार एक परिवार समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर की तरफ आ रहे थे, तभी फुलमाल चौराहे पर खड़ी उनकी कार पर गुजरात की ओर से ही आ रहा एलपीजी गैस से भरा वाहन गिर गया. वहीं, आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे लोगों की जान बचा ली. कार में सवार दो लोगों को गंभीर चोट आई है पर किसी की जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

खड़ी कार पर गिरा एलपीजी गैस से भरा कैप्सूल

पढ़ें :तेलंगाना : महिला का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार, सात लोग गिरफ्तार

घटना की जानकारी लगते ही डायल 100 के साथ कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल रेफर किया गया. बाद में हाइड्रा मशीन की माध्यम से राजमार्ग पर गैस से भरे कैप्सूल को दूर किया गया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक जाम जैसी स्थिति बनी रही.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details