झाबुआ : इंदौर-अहमदाबाद नेशनल राजमार्ग पर फुलमाल चौराहे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कार पर एलपीजी से भरा गैस कैप्सूल गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार तीनों लोगों को जान बच गई.
गुजरात से कार में सवार एक परिवार समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर की तरफ आ रहे थे, तभी फुलमाल चौराहे पर खड़ी उनकी कार पर गुजरात की ओर से ही आ रहा एलपीजी गैस से भरा वाहन गिर गया. वहीं, आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे लोगों की जान बचा ली. कार में सवार दो लोगों को गंभीर चोट आई है पर किसी की जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.