दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तरप्रदेश: बांदा जिले में ट्रक और बस के बीच टक्कर, 9 लोगों की मौत - उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में ट्रक और बस के बीच हुई भीषण टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 25, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 9:25 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और बस की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में करीब 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से बांदा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास हुई है.

मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के पास का है, जहां पर बांदा डिपो की बस बांदा से फतेहपुर के लिए जा रही थी तभी सामने से आ रहे एक ट्रक से भिड़ंत हो गई.

घटना की सूचना देते संवाददाता

यह हादसा इतना भीषण था कि भिड़ंत के बाद ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए और वहां पर चीख पुकार मच गई.इस हादसे में 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को बांदा ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

पढ़ें- पश्चिम बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश मजूमदार के साथ मारपीट

अधिकारियों को जैसे ही मामले की जानकारी हुई आनन-फानन में डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.

वहीं इस हादसे के बाद सीएम योगी ने मारे गए लोगों के परिवार वालो के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है.

Last Updated : Nov 25, 2019, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details