मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते पृथक वार्ड में भर्ती किए गए 83 लोगों में 81 की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. इनमें से 80 लोगों को छुट्टी दे दी गई जबकि तीन अन्य अब भी भर्ती हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, '83 लोगों में से 81 कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में निगेटिव पाए गए हैं और 80 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. तीन अन्य लोग मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में निगरानी में रखे गए हैं.