दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : महाराष्ट्र में पृथक वार्ड में रखे गए 80 लोगों को छुट्टी - कोरोना वायरस संक्रमण

महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते पृथक वार्ड में भर्ती किए गए 83 लोगों में से 81 की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. इनमें से 80 लोगों को छुट्टी दे दी गई जबकि तीन अन्य अब भी भर्ती हैं.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Feb 23, 2020, 10:52 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:34 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते पृथक वार्ड में भर्ती किए गए 83 लोगों में 81 की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. इनमें से 80 लोगों को छुट्टी दे दी गई जबकि तीन अन्य अब भी भर्ती हैं.

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, '83 लोगों में से 81 कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में निगेटिव पाए गए हैं और 80 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. तीन अन्य लोग मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में निगरानी में रखे गए हैं.

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के तहत वायरस प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर : जापानी तट पर खड़े जहाज में चार और भारतीय संक्रमित

गौरतलब है कि 18 जनवरी से अब तक मुंबई हवाई अड्डे पर 48,295 यात्रियों की जांच की जा चुकी है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details