मुंबई : मुंबई की आर्थर रोड जेल के 77 कैदियों और 26 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि आर्थर रोड जेल के एक बैरक में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है.
बैरक के सभी कैदियों की जांच की गई. इसमें पता चला कि 77 कैदी और 26 पुलिसकमर्मी संक्रमित हैं.