दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की 58 विदेश यात्राओं पर खर्च हुए इतने सौ करोड़ रुपये - Prime Minister Modi

संसद में आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद फौजिया खान ने सरकार से जानना चाहा कि मार्च 2015 से नवंबर 2019 के बीच पीएम मोदी ने कितने देशों का दौरा किया और कितना व्यय किया, जिस पर विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि यात्राओं पर कुल 517.82 करोड़ रुपये खर्च हुए.

Prime Minister Modi
प्रधानमंत्री मोदी

By

Published : Sep 22, 2020, 3:55 PM IST

नई दिल्ली : संसद में मंगलवार को दी गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च 2015 से नवंबर 2019 के बीच कुल 58 देशों की यात्रा की और इन यात्राओं पर कुल 517.82 करोड़ रुपये खर्च हुए.

राज्य सभा को एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के इन दौरों से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण के बारे में अन्य देशों की समझ बढ़ी, इसके साथ ही संबंधों में मजबूती आई है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) की फौजिया खान ने सरकार से जानना चाहा था कि वर्ष 2015 से आज की तारीख तक प्रधानमंत्री ने कितने देशों का दौरा किया और इन दौरों पर कुल कितना व्यय हुआ. इसके जवाब में मुरलीधरन ने बताया कि 2015 से प्रधानमंत्री ने 58 देशों की यात्रा की. इन यात्राओं पर कुल 517.82 करोड़ रुपये व्यय हुआ.

विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के दौरान उनके द्वारा किए गए पारस्परिक विचार-विमर्शों से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोण के बारे में अन्य देशों की समझ बढ़ी है और इन वार्ताओं से व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, सामुद्रिक सहयोग, अंतरिक्ष, रक्षा सहयोग और लोगों के बीच परस्पर संपर्कों सहित अनेक क्षेत्रों में उनके साथ संबंध मजबूत हुए हैं.

पढ़ें: निलंबित सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे हरिवंश, पीएम बोले- स्टेट्समैन जैसा व्यवहार

उन्होंने कहा कि संबंधों में आई इस मजबूती ने हमारे आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और हमारे नागरिकों की भलाई के लिए भारत के राष्ट्रीय विकास एजेंडे में योगदान दिया है. मुरलीधरन ने कहा कि भारत अब जलवायु परिवर्तन, अंतरराष्ट्रीय अपराध और आतंकवाद, साइबर सुरक्षा और परमाणु अप्रसार सहित बहुपक्षीय स्तर पर वैश्विक एजेंडे को मूर्तरूप देने के लिए बढ़-चढ़कर योगदान दे रहा है और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और आपदा समर्थ अवसंरचना के लिए गठबंधन जैसे वैश्विक मुद्दों के लिए दुनिया को अपनी अनूठी पहलों की पेशकश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details