जबलपुर : कोरोना वायरस के बीच लगे लॉकडाउन में लोग अपने परिवार के संग हैं. बावजूद इसके लोग तनाव और अवसाद का शिकार हो रहे हैं, जिससे लोग आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं. संस्कारधानी यानी जबलपुर के लोगों में लॉकडाउन के चलते स्ट्रेस लेवल में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसकी गवाही ये आंकड़े दे रहे हैं. जबलपुर में 50 दिन में 51 लोगों ने आत्महत्या की है. आत्महत्या करने वालों में 29 पुरुष है और 22 महिलाएं शामिल हैं.
सेना के जवान ने पत्नी के साथ की थी आत्महत्या
जम्मू कश्मीर में पदस्थ सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने की वजह बेटे को खोने का गम बताया गया. इसके अलावा ब्रेन हेमरेज से बेटे की मौत से दुखी होकर एक मां ने भी फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था.
टेंशन बनी सुसाइड की वजह
लॉकडाउन के बीच अपनों से दूर रहकर तनाव में जीवन यापन कर रहे लोगों के द्वारा सुसाइड के भी कई मामले सामने आए हैं. 5 अप्रैल को 27 साल की एक युवती ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली, तो वहीं 22 मार्च को एक युवक ने फांसी लगा ली थी. इसके अलावा मंझौली में अपने पति से अलग रह रही एक महिला अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली थी.