दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधानसभा के लिए दोबारा चुने गए 44 विधायक

दिल्ली विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत हासिल हुई. परिणामों के मुताबिक कुल 44 निवर्तमान विधायक दोबारा निर्वाचित होने में कामयाब रहे. भाजपा के खाते में पांच सीटें बढ़ी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

delhi assembly election
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 12, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:49 AM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62 सीटों पर जीत दर्ज की. मंगलवार को आए चुनाव परिणामों के मुताबिक भाजपा के दो निवर्तमान विधायकों सहित कुल 44 निवर्तमान विधायक अपनी सीटें बचाने में कामयाब रहे.

भाजपा के विजेंदर गुप्ता (रोहिणी) और ओ पी शर्मा (विश्वास नगर) अपनी अपनी सीटें बरकरार रखने में कामयाब रहे. दोनों को क्रमश: 12,000 से अधिक और 16,000 से अधिक मतों से जीत मिली.

गांधीनगर से पूर्व विधायक अनिल कुमार वाजपेयी ने भी अपनी सीट बरकरार रखी लेकिन इसबार वह आम आदमी पार्टी (आप) के बजाय भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे.

आप के प्रमुख चेहरे अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम ने भी क्रमश: नई दिल्ली, पटपड़गंज, शकूर बस्ती, बाबरपुर, बल्लीमारान, नजफगढ़ और सीमापुरी सीटें बरकरार रखीं.

पढ़ें-आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत, केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली की सत्ता संभालने को तैयार

आदर्श नगर सीट से आप प्रत्याशी पवन शर्मा भी भाजपा के राज कुमार भाटिया को करीब 1500 मतों से मात देकर यह सीट बचाने में कामयाब हुए.

आंबेडकर नगर (सुरक्षित) सीट आप प्रत्याशी अजय दत्त ने करीब 28,000 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रत्याशी को हराकर बरकरार रखी है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details