दिल्ली

delhi

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई गई पटना पुलिस लौटी

By

Published : Aug 6, 2020, 2:59 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले की जांच करने 27 जुलाई को मुंबई गई टीम लौट आई है. बिहार पुलिस की ये टीम एसएसपी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.

sushant-case
sushant-case

पटना:सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए मुंबई गई बिहार पुलिस की 4 सदस्यीय टीम लौट आई है. अभिनेता के कथित आत्महत्या मामले की जांच करने के लिए 27 जुलाई को ये टीम मुंबई गई थी. बिहार पुलिस की ये टीम एसएसपी को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी. साथ ही टीम आईजी से भी मुलाकात करेगी.

महाराष्ट्र पुलिस के रवैये पर चुप्पी
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस ने कहा कि हमें क्वारंटाइन करने की बात नहीं की गई. हम अपनी जांच में जुटे थे. हालांकि महाराष्ट्र पुलिस के रवैये को लेकर पुलिस वालों ने कोई टिप्पणी नहीं की.

मुंबई गई पटना पुलिस लौटी.

पढ़ेंःसुशांत सुसाइड केस: सीबीआई आज दर्ज कर सकती है नई FIR, मिल चुके हैं दस्तावेज

लोगों ने पटना पुलिस जिन्दाबाद के लगाए नारे
पटना पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने कहा कि हमने सुशांत मामले की जांच की है. सीनियर्स से मदद मिली. पटना पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने पटना पुलिस जिन्दाबाद के नारे भी लगाए. आपको बता दें कि इसी मामले में जांच के लिए मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी नहीं लौटे हैं. वे अभी भी वहां क्वारंटाइन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details