दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शीतलहर से ठिठुरता भारत, दिल्ली-हरियाणा में टूटा 100 वर्ष से ज्यादा का रिकॉर्ड

देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम लगातार जारी है. आज दिल्ली के सफदरजंग इलाके समेत कई क्षेत्रों में 2.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा में 3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि ये सदी का दूसरा सबसे सर्द दिसंबर है.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 28, 2019, 12:16 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: साल 2013 के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली में दिसंबर इतनी सर्द हुई है. शुक्रवार को तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने के बाद आज 2.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं हरियाणा में भी रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का सितम जारी है.

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में सुबह तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया.

दिल्ली में रिकार्ड तोड़ ठंड

2013 में पहुंचा था तापमान
श्रीवास्तव के मुताबिक इससे पहले 30 दिसंबर 2013 में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री रहा था. उससे भी कम 2.3 डिग्री का रिकॉर्ड 11 दिसंबर 1996 के नाम दर्ज है. उधर 2019 का दिसंबर पहले ही सदी का दूसरा सर्द दिसंबर बन चुका है.

शुक्रवार को 4.2 दर्ज हुआ तापमान
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज हुआ. दिल्ली के आया नगर इलाके में यही तापमान 3.6 डिग्री तक जा पहुंचा था. बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 29 दिसंबर से तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

हरियाणा में सर्दी ने तोड़ा 118 साल का रिकार्ड
हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का सितम जारी है. वहीं राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में शुक्रवार को रात को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार सर्दी ने 118 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सर्दी ज्यादा होने से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव हो रहा है.

हरियाणा में ठंड का कहर

और बढ़ सकती है सर्दी
मौसम विभाग के विशेषज्ञ के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी से अभी लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक बहादुरगढ़ में शुक्रवार की देर रात न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं उनका कहना है कि शनिवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है.

पढे़ं :जम्मू श्रीनगर राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खुला

लगातार गिर रहा है पारा
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में देर रात के बाद पिछले एक हफ्ते से लगातार पारा गिर रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात को न्यूनतम 3.4 दर्ज किया गया था. लेकिन हिसार में गुरुवार की रात को 2.8 दर्ज किया गया था और शुक्रवार की रात को 3 डिग्री दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादा सर्दी की वजह से गेहूं की फसल को छोड़कर लगाभग सभी फसलों को भारी नुकसान होने का खतरा है.

'कोहरे ने बढ़ाई परेशान'
प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी व हवा के साथ-साथ घने कोहरे की चादर भी छाई हुई है. जिसके चलते वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 28, 2019, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details