दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो केले का बिल ₹ 375 प्लस 18% GST ! होटल को भरना पड़ा 25000 का जुर्माना - ताजा फल पर जीएसटी

अभिनेता राहुल बोस से 2 केलों का की कीमत जीएसटी सहित 442 रुपए वसूलने के बाद मामले परचंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने कार्रवाई की है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jul 29, 2019, 11:15 PM IST

चंडीगढ़: अभिनेता राहुल बोस से 2 केलों के बदले 442 रुपए के बिल मामले में चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने कार्रवाई की है. विभाग ने टैक्स वसूलने वाले पांच सितारा होटल पर 25000 रुपए का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना केलों पर अवैध तौर पर टैक्स लगाने की वजह से होटल पर लगाया गया है.

राहुल बोस ने जारी किया ये वीडियो

2 केलों की कीमत 442 रुपये

आपको बता दें की 24 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस चंडीगढ़ के एक नामी होटल में ठहरे हुए थे. उन्होंने सुबह जिम करने के बाद 2 केलों का ऑर्डर दिया. उनके रूम में दो केले पहुंचाए गए, साथ ही उन 2 केलों का बिल भी पहुंचाया गया. इन 2 केलों के बदले होटल ने राहुल बोस को 442 रुपये का बिल थमा दिया. इतना ही नहीं इस पांच सितारा होटल की ओर से 2 केलों पर करीब 67 रुपए जीएसटी बिल भी वसूला गया है.

ताजे फलों पर नहीं लगता है जीएसटी
दरअसल ताजे फलों पर जीएसटी नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन होटल ने राहुल बोस को दिए ताजे केलों पर जीएसटी लगाया. जिसके बाद अब विभाग ने होटल पर अवैध जीएसटी वसूलने के आरोप में 25 हजार का जुर्माना लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details