दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमोनियम नाइट्रेट से भरे कंटेनरों को चेन्नई से हैदराबाद किया गया शिफ्ट

बेरूत में हुए धमाके ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. इस धमाके के बाद उन देशों के कान खड़े हो गए हैं जहां अमोनियम नाइट्रेट का भंडारण किया गया है. इन देशों में भारत भी है. इसी के तहत अमोनियम नाइट्रेट की खेप चेन्नई से हैदराबाद की एक सुरक्षित जगह पर पहुंचाई गई है.

By

Published : Aug 11, 2020, 2:50 PM IST

229 Tons of Ammonium nitrate
अमोनियम नाइट्रेट से भरे कंटेनर

चेन्नई :लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाके ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. अमोनियम नाइट्रेट में हुए धमाके से 100 से अधिक की मौत हो गई थी और 5 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हैं. इस धमाके बाद उन देशों के कान खड़े हो गए हैं जहां अमोनियम नाइट्रेट का भंडारण किया गया है. इन देशों में भारत भी है. इसी के तहत अमोनियम नाइट्रेट की खेप चेन्नई से हैदराबाद की एक सुरक्षित जगह पर पहुंचाई गई है.

चेन्नई के मनली से अमोनियम नाइट्रेट से भरे सभी कंटेनर हैदराबाद शिफ्ट किए गए हैं. बता दें कि नौ आगस्त को 10 कंटेनरों में रखे 181 टन अमोनियम नाइट्रेट को तेंलगाना के हैदराबाद में शिफ्ट किया गया था.

पढ़ें :लेबनान धमाका : भारत के इन राज्यों में है अमोनियम नाइट्रेट का भंडार

लेबनान के बेरूत में हुए रासायनिक विस्फोट के बाद चेन्नई में अमोनियम नाइट्रेट के भंडारण को लेकर यह एहतियाती कदम उठाया गया है.

दूसरे चरण में 11 अगस्त को ट्रकों से 12 कंटेनरों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया. 12 कंटेरनों में 229 टन अमोनियम नाइट्रेट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details