चेन्नई :लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए धमाके ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. अमोनियम नाइट्रेट में हुए धमाके से 100 से अधिक की मौत हो गई थी और 5 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हैं. इस धमाके बाद उन देशों के कान खड़े हो गए हैं जहां अमोनियम नाइट्रेट का भंडारण किया गया है. इन देशों में भारत भी है. इसी के तहत अमोनियम नाइट्रेट की खेप चेन्नई से हैदराबाद की एक सुरक्षित जगह पर पहुंचाई गई है.
चेन्नई के मनली से अमोनियम नाइट्रेट से भरे सभी कंटेनर हैदराबाद शिफ्ट किए गए हैं. बता दें कि नौ आगस्त को 10 कंटेनरों में रखे 181 टन अमोनियम नाइट्रेट को तेंलगाना के हैदराबाद में शिफ्ट किया गया था.