नई दिल्ली: 26 जुलाई भारत के वीर योद्धाओं की वीरता की गाथा का ऐसा उदाहरण है जिसे विश्व हमेशा याद रखेगा. भारत के वीर जवानों ने अपनी अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मन को देश के बाहर खदेड़कर भारत की सीमाओं को सुरक्षित किया था.
तारीख 03 मई 1999, जगह जुब्बार हाइट......कुछ चरवाहों की नजर पाकिस्तानी सैनिकों पर पड़ी. ये घुसपैठिए थे, जो रहने की जगह बना रहे थे......चरवाहों ने ये खबर भारतीय सेना तक पहुंचाई.....फौरन कार्रवाई का फैसला लिया गया. तीन पंजाब रेजीमेंट से 2 पैट्रोलिंग की टीमें भेजी गईं. यहां से शुरू होती है कहानी करगिल महा युद्ध की.........
जब भी हम कारगिल की बात करते हैं तब हम पाकिस्तान की करारी हार का जिक्र करते हैं. भारत प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को विजय दिवस मनाता है. हम इस दिन उन वीर योद्धाओं को याद करते हैं जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए शहीद हो गए. हम उन योद्धाओं को याद करते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए.
भारत ने अपनी सीमा की रक्षा करने के लिए दुश्मन के हजारों सैनिकों को मौत की नींद सुला दिया. हमने भी अपने कई वीर जांबाजों को खोया.
हिमालय के ऊंची चोटियों पर दुश्मनों ने घुसपैठ की थी. हमारी सेना उससे लोहा ले रही थी. दुश्मनों ऊंचाई से हमारी सेना पर निशाना साध रहे थे, लेकिन मजाल की हमारी सेना पीछे हट जाए. भारतीय सेना ने दुश्मनों के दांत को खट्टे करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को पीछे धकेलने पर मजबूर कर दिया.
आपको यह बताते हुए चले कि पाकिस्तान ने साल 1999 में धोखे से कारगिल की चोटियों पर कब्जा कर लिया था.
लेकिन हमारे देश के वीर जांबाजों ने धोखेबाज घुसपैठियों को न सिर्फ खदेड़ा बल्कि पूरी दुनिया के सामने उसे बेनकाब भी कर दिया.
कारगिल युद्ध के सुत्रधार