नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के शाहबाद दौलतपुर की झुग्गियों में शनिवार देर रात आग लग गई. अग्निकांड में करीब 200 झुग्गियां जलकर राख हो गईं.
गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. दमकल विभाग की 14 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 200 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ चुकी थी.
शाहबाद दौलतपुर की झुग्गियों में लगी आग प्रभावितों के लिए नहीं कोई इंतजाम
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. उधर लोग अपने आशियाने जलने से परेशान हैं.
आग इतनी तेजी से फैली की लोग अपना सामान तक बाहर नहीं निकाल सके. प्रभावित लोगों के लिए प्रशासन की ओर से अभी तक टेंट और खाने आदि का इंतजाम नहीं किया गया है.
पढ़ें-दिल्ली के द पार्क होटल में लगी आग, 15 लोग घायल