दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, गोला-बारूद बरामद - jammu and kashmir

बांदीपोरा एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. साथ ही सेना ने भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए हैं. पढे़ं पूरा विवरण...

बांदीपोरा एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर

By

Published : Nov 11, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Nov 11, 2019, 7:45 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभे़ड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सेना ने मौका-ए-वारदात से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए हैं.

सेना घाटी से आतंक को समाप्त करने की दिशा में कमर कस चुकी है. आज बांदीपोरा में सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

बांदीपोरा एनकाउंटर खत्म.

केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंक को समाप्त करने के दिशा में काम कर रही है. वहीं सेना घाटी से आतंक को समाप्त करने के लिए हर पल तत्पर है.

इस मामले पर जम्मू कश्मीर के एसएसपी एसपाणी ने कहा कि इस एनकाउंटर को एक खास सूचना मिलने के बाद अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि इस घटना में दो आतंकियों को मार गिराया गया है. ये दोनों लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी थे. इनमें एक आतंकी की पहचान अबू तलाह के रूप में हुई है, जो काफी समय से एक्टिव था.

पढे़ं :जम्मू-कश्मीर : बांदीपुरा में आतंकवादियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच मुठभेड़

उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया है.

Last Updated : Nov 11, 2019, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details