दिल्ली

delhi

कश्मीर में 18वें दिन प्रतिबंधों में छूट जारी, हालात सामान्य

By

Published : Aug 22, 2019, 1:40 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:14 PM IST

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद लगे प्रतिबंधों में ढिलाई की जा रही है. कश्मीर में लोगों को सड़कों पर घुमते नजर आ रहे हैं और वाहनों की आवाजाही देखी जा रही है.

कश्मीर में 18वें दिन प्रतिबंधों में छूट जारी.

श्रीनगर: कश्मीर में प्रशासन ने बुधवार को दिन के समय प्रतिबंधों में ढिलाई जारी रखी है. अब वहां हालात सामान्य नजर आ रहे हैं. लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं.

अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने शहर के कई हिस्सों सहित कश्मीर के अन्य हिस्सों में प्रतिबंधों में छूट दी.

देखें वीडियो.

उन्होंने बताया कि शहर के पॉश इलाके और सिविल लाइन क्षेत्रों से अवरोधक हटाए गए हैं लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं. हालांकि शहर के कई हिस्सों खास तौर पर डाउनटाउन के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध जारी है.

सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्य के 22 जिलों में से 12 जिलों के ज्यादातर हिस्सों में जनजीवन सामान्य चल रहा है.

श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक क्षेत्र के मशहूर घंटा घर की घेराबंदी 15 दिन बाद हटाई गई है.

योजना एवं विकास के मुख्य सचिव और सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने शाम में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर के 197 पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में से 136 पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में दिन के प्रतिबंध हटाए गए हैं.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : प्रतिबंधों में मिल रही है आंशिक छूट, जानें कैसे हैं ताजा हालात

कंसल ने बताया कि जिन इलाकों में छूट दी गई है, वहां सार्वजनिक यातायात शुरू हो गया है और अंतर-जिला यातायात भी शुरू हो चुका है.

उन्होंने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और श्रीनगर हवाई अड्डा सामान्य रूप से काम कर रहा है.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 93,000 लैंडलाइन टेलीफोन में से 73,000 लैंडलाइन बहाल कर दिया गया है और बाकी जल्द ही शुरू होगा.

अधिकारियों ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति में सुधार हो रहा है. हालाकि बाजार अब भी बंद हैं.

उन्होंने बताया कि 18वें दिन भी मोबाइल सेवा और इंटरनेट बंद है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details