दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले पांच वर्ष में सामने आए करीब 1,500 बाल विवाह के मामले : स्मृति ईरानी

महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वर्ष 2013-17 के बीच बाल विवाह के करीब 1,500 मामले सामने आए हैं. ईरानी ने गुरुवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 28, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 10:57 PM IST

नई दिल्ली : महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2013-17 के बीच बाल विवाह के करीब 1,500 मामले प्रकाश में आए.

ईरानी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में पांच वर्षों का आंकड़ा प्रस्तुत किया, जिसके अनुसार ऐसे मामलों की सर्वाधिक संख्या वर्ष 2017 में हुई, जब 395 ऐसे विवाह हुए,

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में 326 बाल विवाह हुए. वर्ष 2015 में 293 बाल विवाह के मामले हुए जबकि वर्ष 2014 में 280 और वर्ष 2013 में 222 बाल विवाह की घटनाएं हुईं.

पढ़ें- झारखंड : लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से दुष्कर्म, पुलिस ने धर-दबोचे 12 आरोपी

स्मृति ईरानी ने आंगनबाड़ी केंद्र की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर कहा कि फिलहाल न तो राज्यों में और न ही केंद्र शासित प्रदेशों में आगंनबाड़ी केंद्रों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details