दिल्ली

delhi

पंजाब : पाकिस्तान में फंसे 139 भारतीय अटारी बाघा सरहद से लौटे वतन

By

Published : Oct 20, 2020, 9:15 AM IST

पाकिस्तान सरकार ने पिछले कुछ दिन से पाक में फंसे 139 भारतीयों को अटारी सीमा के रास्ते वापस लौटने की अनुमति दे दी. जिसके बाद भारतीयों ने अपने वतन में वापस आकर खुशी के छलकते आंसुओं के साथ भारत सरकार को धन्यवाद दिया.

attari bagha border
139 भारतीय अटारी बाघा सरहद से भारत लौटे

पंजाब :कोरोना वायरस के कारण बीते कुछ महीनों से 139 भारतीय पाकिस्तान में फंसे हुए थे, जिन्हें पाक सरकार ने अटारी सीमा के रास्ते वापस लौटने की अनुमति दी. बताया जा रहा है कि पूरी तरह से चिकित्सीय परीक्षण और एक आव्रजन जांच के बाद भारतीय नागरिक अपने घरों के लिए रवाना हुए.

भारतीय अटारी सड़क सीमा के रास्ते वतन लौट चुके हैं. इनमें कई महिलाएं भी हैं, जो पाकिस्तान में कई महीने से कोरोना की वजह से फंसी थीं. भारतीयों ने अपने वतन में वापस आकर भारत सरकार को धन्यवाद दिया.

पाकिस्तान में फंसे 139 भारतीय अटारी सीमा के रास्ते भारत लौटे

पढे़ं : जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने का जारी रहेगा संकल्प : अब्दुल्ला

भारत सरकार को धन्यवाद हुये बहे खुशी के आंसू
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा सील होने के चलते कई भारतीय पाकिस्तान में फंसे हुए थे. जिसके बाद अब इन लोगों की वतन वापसी हो गई है, जिसके बाद वे सभी बहुत खुश हैं. वापस आकर भारत सरकार को धन्यवाद देते हुये भारतीय नागरिक इतने खुश थे कि उनकी आंखों में आंसू नहीं रूके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details