इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के टाटपट्टी बाखल इलाके में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले चार आरोपियों के खिलाफरासुकाके तहत कार्रवाई की गई है. इस मामले में पुलिस अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.शहर के एसपी सूरज वर्मा ने कहा कि फिलहाल दस लोगों पर अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है. हमले के वीडियो देखकर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर मनीष सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत चार आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजे जाने के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने मामले में दोषियों को केंद्रीय जेल रीवा में रखे जाने के आदेश दिए हैं.
आपको बता दें कि जिन आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है, उनके नाम मोहम्मद मुस्तफा पिता हाजी मोहम्मद इस्माइल उम्र 28 साल, मोहम्मद गुलरेज उम्र 32 साल, शोएब उम्र 36 साल और मज्जू उम्र 48 साल है. यह सभी टाटपट्टी बाखल इलाके के रहने वाले हैं.