हैदराबाद :भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने कहा कि कोवैक्सिन टीके के निर्माण में सभी सावधानियां बरती गईं हैं. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों ने नौ महीने तक कड़ी मेहनत की है और सभी सावधानियों के साथ इसे तैयार किया गया है.
दुनिया में सबसे आगे भारत
कंपनी ने विशेषज्ञों को टीका के बारे में सभी जानकारी दी है, ताकि टीका वितरण के लिए अनुमति प्राप्त की जा सके. सुचित्रा ने कहा कि कोवैक्सिन टीके को अनुमति के साथ ही आवश्यक खुराक के बारे में जानकारी दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया का अग्रणी वैक्सीन उत्पादक देश है.