दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान युवक की छत से गिरकर मौत - कर्नाटक शख्स की इमारत से गिरकर मौत

कर्नाटक के बेंगलुरु में दो मंजिले बिल्डिंग पर झंडा फहराने के दौरान एक शख्स की छत से गिरकर मौत हो गई.

कर्नाटक
कर्नाटक

By

Published : Aug 15, 2022, 5:15 PM IST

बेंगलुरु :कर्नाटक के बेंगलुरु में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने के दौरान एक दुखद घटना सामने आई. यहां के एचबीआर लेआउट में इमारत की दूसरी मंजिल की छत पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान विशु कुमार (33) के रूप में हुई है. वह दक्षिण कन्नड़ के सुलिया के पुजारी का बेटा है और बेंगलुरु के एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था. रविवार की शाम को विशु कुमार अपनी बिल्डिंग की छत पर राष्ट्रध्वज फहराने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान उनका पैर फिसल गया और दो मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिर गए.

हेन्नूरू पुलिस ने बताया कि विशु कुमार अपनी पत्नी और दो साल की बेटी और माता-पिता के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे. विशु कुमार झंडे को खंभे से बांधने के लिए छत की पैरापेट की दीवार पर चढ़ गए और वह गलती से फिसल कर नीचे गिर गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सिर में चोट लगने के कारण बहुत ज्यादा खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर हेन्नूरू थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details