दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में बेंगलुरु जा रही ट्रेन पटरी से उतरी, कोई घायल नहीं - Bengaluru-bound train derail in Tamil Nadu

कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस, केरल के कन्नूर से गुरुवार शाम छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई थी. रेलवे की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 12 नवंबर को तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर चलती ट्रेन पर अचानक पत्थर गिर पड़े, जिससे ट्रेन संख्या 07390 कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए.

तमिलनाडु
तमिलनाडु

By

Published : Nov 12, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Nov 12, 2021, 1:15 PM IST

धर्मपुरी :तमिलनाडु के धर्मपुरी के पास शुक्रवार को बेंगलुरु जा रही एक ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. दक्षिण रेलवे ने बताया कि ट्रेन पर पत्थर गिरने यह हादसा हुआ और सभी 2,000 यात्री सुरक्षित हैं तथा कोई घायल नहीं हुआ.

कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस, केरल के कन्नूर से गुरुवार शाम छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई थी. रेलवे की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 12 नवंबर को तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर चलती ट्रेन पर अचानक पत्थर गिर पड़े, जिससे ट्रेन संख्या 07390 कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. बेंगलुरु मंडल के (बेंगलुरु-सलेम सेक्शन) टोप्पुरु सिवादी पर यह हादसा हुआ.

बेंगलुरु जा रही ट्रेन पटरी से उतरी

पढ़ें :जौनपुर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 21 डिब्बे, रेल ट्रैक हुआ बाधित

विज्ञप्ति में कहा गया कि सभी 2348 यात्री सुरक्षित हैं. कोई घायल नहीं हुआ. मंडलीय रेलवे प्रबंधक (DRM), बेंगलुरु श्याम सिंह समेत अधिकारियों का एक दल एक डॉक्टर के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा. दल के साथ दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) और चिकित्सा उपकरण वैन भी मौके पर पहुंची.

DRM, सलेम के नेतृत्व में एक और दल इरोड से ART के साथ पहुंचा. विज्ञप्ति में कहा गया कि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 12, 2021, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details