दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल: 'आरएमओ' का पद खत्म होगा, चिकित्सकों की भर्ती सहायक प्रोफेसर के तौर पर होगी

पश्चिम बंगाल में रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) के पद को खत्म कर दिया गया है जिसके बाद डॉक्टरों की नियुक्ति सहायक प्रोफेसर के रूप में करने का निर्णय लिया है.

rmo
rmo

By

Published : Nov 23, 2021, 3:45 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) के पद को खत्म करने और इसके बजाय डॉक्टरों की नियुक्ति सहायक प्रोफेसर के रूप में करने का निर्णय लिया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने को बताया कि इन पदों पर भर्ती पश्चिम बंगाल चिकित्सा शिक्षा सेवा के जरिए की जाएगी तथा 'आरएमओ सह क्लिनिकल ट्यूटर या डेमॉन्सट्रेटर' का पद समाप्त किया जाएगा.

पढ़ें :-पश्चिम बंगाल : हाई काेर्ट ने भर्ती में अनियमितताओं की सीबीआई जांच के दिए आदेश

अधिकारी ने बताया कि जो डॉक्टर अभी आरएमओ पद पर हैं, वे इसी पद पर रहते हुए सेवा देते रहेंगे। राज्य सरकार ने हालांकि, सहायक प्रोफेसर के नव सृजित पद पर भर्ती के लिए एक शर्त रखी है. इसके लिए डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) या मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) कर चुके उम्मीदवार को मापदंड पूरा करने और भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए कम से कम एक साल तक सीनियर रेजिडेंट के रूप में सेवा देनी होगी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details