नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंची. यहां टीम ने पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लिया. भाजपा के फैक्ट फाइंडिंग टीम के प्रमुख रविशंकर प्रसाद ने कोलकाता पहुंचकर कहा कि ममता जी की राजनीति वाम दलों की राजनीति से भी बदतर हो गई है. उन्होंने सवाल किया कि आपकी राजनीति अत्याचारों से भरी क्यों हो गई है? राज्य में हर चुनाव के दौरान अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ता है.
रविशंकर प्रसाद ने सीएम ममता से पूछे कठोर सवाल :रविशंकर प्रसाद ने कोलकाता में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश में क्लीन स्वीप किया था, लेकिन राज्य भर में हिंसा की शायद ही कोई घटना हुई थी. फिर पश्चिम बंगाल में ऐसा क्यों है? कल भी, वोटों की गिनती के दौरान लोगों की हत्या कर दी गई. निर्वाचित उम्मीदवारों से कहा गया कि वे टीएमसी में शामिल हो जायें नहीं तो प्रमाण पत्र नहीं दिया जायेगा.
पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को शर्मसार करने का आरोप :उन्होंने पश्चिम बंगाल की सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता जी, आपने बंगाल में लोकतंत्र को शर्मसार किया है. उन्होंने कहा कि ममता जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं, आप मीडिया का सामना कर इस जीत पर अपनी खुशी का इजहार क्यों नहीं कर रहीं हैं. बता दें कि राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान व्यापक हिंसा के मद्देनजर भाजपा ने मंगलवार को चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठन किया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपेंगे रिपोर्ट :प्रसाद ने पहले कहा था कि समिति राज्य का दौरा करेगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रिपोर्ट सौंपेगी. बंगाल रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वह सभी प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. जिन लोगों पर अत्याचार और उत्पीड़न हुआ है, उनसे मुलाकात करेंगे. भाजपा सांसद ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों की एक टीम नियुक्त की है. जिसका मैं संयोजक हूं. यह टीम बंगाल में ग्राम पंचायत चुनावों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर हिंसा, हत्या, बम विस्फोट से प्रभावित सभी क्षेत्रों का दौरा करने जा रही है.
उन्होंने कहा कि हमारी प्रस्तावित योजना के मुताबिक हम सभी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मिलने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में 40 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. ऐसा क्यों होना चाहिए. उन्होंने परोक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे दल इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? हम दौरा करेंगे और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपेंगे.