अमृतपाल ने मोगा के गुरुद्वारे में दिया प्रवचन. मोगा:पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह को मोगा के रोडे गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल सिंह ने रोडे गांव के गुरुद्वारा साहिब में संगत को संबोधित किया है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. अमृतपाल सिंह को NSA के तहत गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस उसे बठिंडा एयरपोर्ट से असम की डिब्रूगढ़ जेल में ले जा रही है.
गिरफ्तारी से पहले संगत को किया संबोधित: अमृतपाल सिंह ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि वह आत्मसमर्पण करने जा रहा है लेकिन यह केवल शुरुआत है. मुझ पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं लेकिन मैं बेगुनाह है. राज्य सरकार ने पिछले एक महीने में हमारे अनुयायियों पर अत्याचार करके अपना असली चेहरा दिखा दिया है. उन्होंने संगत में पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त किया.
अमृतपाल ने कहा कि यह जरनैल सिंह भिंडरावाले का जन्म स्थल है. हम सभी अहम मोड़ पर खड़े हैं. पिछले एक महीने से जो कुछ हो रहा है, वह सब सभी ने देखा है. उसने कहा कि अगर सिर्फ गिरफ्तारी की बात होती, तो गिरफ्तारी के बहुत तरीके थे और हम सहयोग करते. लेकिन आपने देखा है कि एक महीने से सरकारें सिख युवकों पर जुल्म कर रही हैं, जिससे उनका असली चेहरा सामने आ गया है.
ये भी पढ़ें-Who Behind Amritpal: पंजाब को तोड़ने की थी साजिश, जानें कौन है अमृतपाल का आका
सादी वर्दी में पुलिस ने किया गिरफ्तार : दरअसल, अमृतपाल सिंह अपने समर्थकों की भीड़ के साथ सरेंडर करना चाहता था. इसीलिए वह शनिवार की रात रोडे गांव पहुंचा था. मोगा में उसके करीबियों ने पंजाब पुलिस से संपर्क किया. पुलिस के मुताबिक अमृतपाल सरेंडर के समय शक्ति प्रदर्शन करना चाहता था लेकिन अगर भीड़ जमा होती तो माहौल बिगड़ सकता था. इसी वजह से अमृतसर के एसएसपी सतिंदर सिंह और पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस के आईजी सुबह ही गांव रोडे के गुरूद्वारे में पहुंच गए थे. सादी वर्दी में पहुंची पुलिस ने सुबह ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया.