जम्मू :भारतीय जनता पार्टी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने जम्मू कश्मीर में पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होने को कहा है. संतोष ने यहां पार्टी मुख्यालय में पूर्व विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और पार्टी पदाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया है.
बीएल संतोष ने कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद अगला कदम विधानसभा चुनाव होगा और हमें चुनाव लड़ने तथा शानदार बहुमत हासिल करने के लिए तैयार होना होगा. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा और बीजेपी इस चुनाव को जीतकर अपने फैसले पर मुहर लगाने की कोशिश करेगी. इसलिए पार्टी अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.
मार्च 2022 से पहले चुनाव
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया को 2022 की शुरुआत में शुरु किया जा सकता है. सरकार ने इसके लिए परिसीमन निर्धारण समेत अन्य तैयारियां शुरू कर दी हैं. उम्मीद है कि परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की सात सीटें बढ़ सकती है. परिसीमन के बाद जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 83 से बढ़कर 90 हो जाएंगी