दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो जाएं भाजपा कार्यकर्ता : बीएल संतोष - बीएल संतोष

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अभी से तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे विधानसभा चुनाव के लिए हो जाएं क्योंकि जैसे ही परिसीमन आयोग रिपोर्ट देगा, चुनाव की तारीखें भी जारी हो सकती है.

cadre
cadre

By

Published : Jul 24, 2021, 8:19 AM IST

जम्मू :भारतीय जनता पार्टी के महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने जम्मू कश्मीर में पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव के लिए तैयार होने को कहा है. संतोष ने यहां पार्टी मुख्यालय में पूर्व विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और पार्टी पदाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया है.

बीएल संतोष ने कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के बाद अगला कदम विधानसभा चुनाव होगा और हमें चुनाव लड़ने तथा शानदार बहुमत हासिल करने के लिए तैयार होना होगा. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा और बीजेपी इस चुनाव को जीतकर अपने फैसले पर मुहर लगाने की कोशिश करेगी. इसलिए पार्टी अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है.

मार्च 2022 से पहले चुनाव

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया को 2022 की शुरुआत में शुरु किया जा सकता है. सरकार ने इसके लिए परिसीमन निर्धारण समेत अन्य तैयारियां शुरू कर दी हैं. उम्मीद है कि परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की सात सीटें बढ़ सकती है. परिसीमन के बाद जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 83 से बढ़कर 90 हो जाएंगी

सही समय पर राज्य का दर्जा

पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त कर राज्य को जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख के रूप में दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया था. केंद्र सरकार का कहना है कि सही समय पर जम्मू-कश्मीर के राज्य के दर्जे को बहाल कर दिया जाएगा और संवैधानिक प्रक्रिया के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे.

डीडीसी चुनाव में बीजेपी का दबदबा

कुछ महीने पहले ही केंद्र शासित प्रदेश में जिला विकास परिषद (DDC) के चुनाव संपन्न हुए. उस चुनाव में गुपकर गठबंधन को 280 में से 110 सीटें मिलीं. जबकि 75 सीटों के साथ बीजेपी सबस बड़ी पार्टी बनी थी. जम्मू-कश्मीर में 2018 से राष्ट्रपति शासन लागू है और इस वक्त परिसीमन कराया जा रहा है.

(एक्स्ट्रा इनपुट-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details