लखनऊ : अरुण तुम मेरी जिंदगी में न होते तो मैं मरती नहीं, मैं मर रही हूं इसके जिम्मेदार तुम नहीं हो... सुसाइड नोट लिखकर बुधवार को बाराबंकी की रहने वाली 12वीं की छात्रा दीपांचा उर्फ लक्ष्मी ने गोमती नदी में छलांग लगा दी. गोमतीनगर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर रिवर फ्रंट के पास बुधवार को एक स्कूली बैग के साथ लड़की का शव उतरता हुआ दिखा. आसपास के लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच में सामने आया कि छात्र का नाम दीपांछा उर्फ लक्ष्मी है, वह बाराबंकी के सफदरगंज स्थित बजाहा की रहने वाली है. वह 12वीं क्लास की छात्रा थी. रोजाना की तरह वह घर से अपने स्कूल के लिए निकली थी. लड़की के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें वह अरुण नाम के एक शख्स पर की जिंदगी में रहने का आरोप लगा रही है. पुलिस सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. गोमती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. घरवालों को सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें : Priyadrashini Patil Suicide: NRI महिला सुसाइड केस, जी20 शिखर सम्मेलन में चर्चा की मांग
MP Family Sucide Case: भूपेंद्र की तरह 55 परिवार इंस्टेंट लोन ऐप गिरफ्त में, लेकिन इन्होंने ली साइबर की मदद, दो महिलाओं ने लड़ी लड़ाई और जीती