नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को मनरेगा योजना के तहत करोड़ों श्रमिकों के बैंक खातों के आधार से नहीं जुड़े होने पर रोष जताया. उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला किया. खड़गे ने कहा कि चूंकि सरकार ने आधार आधारित भुगतान प्रणाली को अनिवार्य कर दिया है. जबकि करोड़ों मनरेगा मजदूरों के खाते आधार से जुड़े ही नहीं हैं. ऐसे में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी श्रमिकों को अपनी मजदूरी मिलेगी की नहीं इस पर संदेह है.
पढ़ें : Budget Session 2023 : दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
खड़गे ने ट्विटर पर कहा कि 14.98 करोड़ मनरेगा श्रमिकों के बैंक खाते अभी भी आधार से नहीं जुड़े हैं. मोदी सरकार ने आधार-आधारित भुगतान प्रणाली को अनिवार्य कर दिया है. इन मजदूरों को 31 मार्च, 2023 तक का ही समय दिया गया है. क्या उन्हें इसके बाद की मजदूरी नहीं मिलेगी. मजदूरों को लाचार मत समझिए मोदी जी. खड़गे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हमले पर भी निशाना साधा.
पढ़ें : Karnataka Assembly polls 2023: कर्नाटक में पीएम मोदी व राहुल गांधी का हाई-वोल्टेज कैंपेन