दिल्ली

delhi

कोरोना वायरस : बांग्लादेश ने भारत के साथ लगती सीमाएं बंद करने का किया फैसला

By

Published : Apr 25, 2021, 9:51 PM IST

कोरोना की वजह से बांग्लादेश ने भारत की सीमा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है. अभी 14 दिनों के लिए रोक लगाई गई है. इस दौरान माल की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है.

etv bharat
कॉन्सेप्ट फोटो

ढाका : बांग्लादेश ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देजनर देश के साथ लगती अपनी सीमाओं को सोमवार से दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमीन ने रविवार को बताया कि भूमि मार्ग के जरिए भारत से बांग्लादेश आने पर सोमवार से 14 दिन का प्रतिबंध रहेगा.

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है. मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश के लोगों के आवागमन के लिए भूमि मार्ग दो सप्ताह तक बंद रहेगा लेकिन माल से लदे वाहनों को परिचालन की अनुमति होगी.

दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा 14 अप्रैल से निलंबित है.

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने भी कहा, 'उच्च अधिकारियों ने दो सप्ताह के लिए सीमा को बंद रखने का निर्णय किया है, भारत के साथ भूमि मार्ग 26 अप्रैल से बंद रहेगा.'

भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान संक्रमण के कारण 2,767 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,92,311 पर पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details