दिल्ली

delhi

MP: बालाघाट में चोर ने चोरी के बाद वापस किये जेवरात, पत्र लिखकर जताया अफसोस

By

Published : Oct 28, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 8:46 AM IST

मध्यप्रदेश में चोरी की दिलचस्प घटनाएं सामने आ रही है. बीते दिन जहां जबलपुर में चोर लग्जरी गाड़ी से चोरी करने पहुंचा था और चोरी करने से पहले भगवान से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी. वहीं शुक्रवार को बालाघाट में एक चोर ने पहले तो मंदिर से सोने के छत्र और भमंडल चोरी किए, बाद में वह चोरी का सामान लौटा गया. (Balaghat Theft News) (Thief Returns Stolen Jewelery of Temple) (Thief Wrote Letter And Apologized In Balaghat

Thief returned the stolen jewelry with an apology letter
बालाघाट में चोर ने चोरी के बाद वापस किये जेवरात, पत्र लिखकर जताया अफसोस

बालाघाट।मध्यप्रदेश में बालाघाट जिले के लामता में चोरी की एक दिलचस्प घटना सामने आयी है. यहां चोर ने जैन मंदिर में लाखों रुपए के चांदी के छत्र और चांदी के भमंडल पर हाथ साफ किया, लेकिन बाद में चोर का दिल पसीज गया और उसने जैन मंदिर का सारा सामान लौटा दिया. इतना ही नहीं उसने खत लिखकर माफी भी मांगी. जिसमें लिखा कि इस चोरी से मुझे बहुत नुकसान हुआ है. इसके लिए मैं माफी मांगता हूं. (Balaghat Theft News) (Thief Returns Stolen Jewelery of Temple) (Thief Wrote Letter And Apologized In Balaghat

बालाघाट में चोर ने चोरी के बाद वापस किये जेवरात

थैले में पैक कर लौटाया चोरी का सामान: चोर ने चुराए गए सामान को एक थैले में पैक किया और उसके ऊपर एक पेपर में माफीनामा लिखकर पंचायत भवन के पास एक गड्ढे में रख दिया था. थाना लामटा के बाजार चैक स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में सोमवार की रात को अज्ञात चोर जैन मंदिर से चांदी के 9 छत्र एवं 1 चांदी का भमडंल, 3 पीतल के भमडंल चुरा ले गए थे. चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. क्षेत्र में गश्त एवं बारीकी से साक्ष्य जुटाकर पूर्व के चोरी के आरोपी एवं संदिग्धों पर लगातार दबाव बनाया हुआ था.

बालाघाट में चोर ने चोरी के बाद वापस किये जेवरात, पत्र लिखकर जताया अफसोस

हनुमान जी का चोर भक्त! लग्जरी कार से आया, चप्पल उतारा, हाथ जोड़ मांगी माफी, फिर लूट लिया भगवान को

पुलिस कर रही तलाश:जिससे घबराकर आरोपी ने छत्र एवं भमंडल, माफीनामा पत्र के साथ ग्राम पंचायत के नल के गड्ढे में रख गया था. पानी भरने के लिए जैन परिवार इस नल के पास गड्ढे में गए तो देखा थैला रखा है. जिसे लकड़ी से खोला तो भमंडल की चमक दिखाई दी, जिसकी जानकारी जैन समाज व पुलिस विभाग को दी गई. पुलिस विभाग ने समान की शिनाख्त कराकर जब्ती बनाई. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.(Balaghat Theft News) (Thief Returns Stolen Jewelery of Temple) (Thief Wrote Letter And Apologized In Balaghat

Last Updated : Oct 29, 2022, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details