आगरा: बैडमिंटन की सनसनी ओलंपियन साइना नेहवाल ने मंगलवार सुबह पति पारूपल्ली कश्यप के साथ ताजमहल का दीदार किया. साइना और पारुपल्ली कश्यप ने फोरकोर्ट से जब ताजमहल देखा तो उसके सौंदर्य पर मुग्ध हो गए. दो घंटे तक साइना और पी कश्यप अपने मित्रों के साथ ताजमहल परिसर में रहे. टूरिस्ट गाइड से सभी ने ताजमहल के इतिहास और उसकी खूबसूरती की जानकारी ली. साइना और पारूपल्ली कश्यप ने दीदार-ए-ताज की यादें संजोने के लिए वीडियो प्लेटफार्म, सेंट्रल टैंक सहित मुख्य मकबरे पर फोटोग्राफी कराई.
बता दें कि रविवार शाम साइना नेहवाल अपने पति पारुपल्ली कश्यप और मित्रों के साथ आगरा पहुंची थीं. सोमवार सुबह साइना, पारुपल्ली कश्यप अपने मित्रों के साथ मथुरा चले गए, जहां बांके बिहारी के दर्शन किए. साथ ही साइना पति के साथ वृदावन भी गईं. मथुरा से लौटते समय साइना सिकंदरा स्थित अकबर का मकबरा पहुंचीं. गाइड नितिन सिंह ने बताया कि उसने साइना और पारुपल्ली कश्यप को ताजमहल के निर्माण और शाहजहां-मुमताज की मोहब्बत की कहानी भी बताई. साइना और पारुपल्ली कश्यप ने ताजमहल की पच्चीकारी और स्थापत्य कला में काफी दिलचस्पी ली.
प्रशंसकों संग खिंचवाई फोटो
ओलंपियन साइना नेहवाल को ताजमहल परिसर में देखते ही प्रशंसकाें की भीड़ लग गई. प्रशंसकों ने साइना और पारुपल्ली कश्यप संग फोटो और सेल्फी की फरमाइश की. इस पर प्रशंसकों संग दोनों ने फोटो भी खिंचवाई.