धमतरी: भटगांव में रहने वाले मनराखन लाल देवांगन 1942 में आजाद हिंद फौज में भर्ती हो गए थे. 5 साल का बॉन्ड खत्म होने के बाद 1947 में वे रिटायर हो गए. धमतरी में अपने गांव लौट कर वे खेती बाड़ी करने लगे. लेकिन मंगलवार 21 मार्च 2023 को मनराखन ने अपने जन्मदिन के दिन ही अंतिम सांस ली. उनकी अंतिम यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ. धमतरी महापौर तथा एसपी भी शामिल हुए और परिजनों से मिले.आजाद हिंद फौज के दिवंगत सिपाही का शव राष्ट्रध्वज में लपेट कर अंतिम यात्रा निकाली गई. पूरा गांव उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा पड़ा.
एक किसान के बेटे थे मनराखन: धमतरी शहर से 5 किलोमीटर दूर भटगांव में मनराखन लाल देवांगन रहते थे. मनराखन लाल एक किसान के पुत्र थे. 1942 में दोस्तों के साथ मानराखन रायपुर घूमने आये थे. तब आजाद हिंद फौज में भर्ती के लिए अपील की गई. तो देशप्रेम से प्रभावित होकर वह आजाद हिंद फौज में भर्ती हो गए.