इंदौर। इंदौर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बैठक में शहरभर के तमाम जनप्रतिनिधि और अलग-अलग समाज और संगठन के प्रतिनिधियों ने चर्चा की. इस आयोजन को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज करने की तैयारी है. इसके तहत महापौर परिषद सदस्य, सभी पार्षद, शहर के विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, व्यापारिक, रहवासी, होटल, मार्केट, स्कूल-कॉलेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सुझाव लेने के बाद उन्हें उत्सव की अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. बैठक के दौरान नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर शहर के समस्त संगठन व जनप्रतिनिधियो के सहयोग से 22 जनवरी को 1 करोड 8 लाख दिये प्रज्वलित करने की तैयारी की गई है.
भव्य स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता :इसके साथ ही शहर के समस्त पार्षदगण अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में स्थित स्कूल में श्री राम मंदिर को लेकर पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. शहर के समस्त स्कूल के 31 हजार से अधिक बच्चों के साथ ही पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिये नगर निगम पुरस्कार वितरण में सहयोग करेगा. यह भव्य पेटिंग प्रतियोगिता गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में सम्मिलित करने के प्रयास होंगे. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि 22 जनवरी को इंदौर में सभी सहयोगि संस्थान व संगठनो के माध्यम से 14 से 22 जनवरी तक हर गली-मोहल्ले, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल, होटल, रेस्टोरेन्ट, स्कूल-कॉलेज में विशेष विद्युत सज्जा, विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जो भी संस्थान व संगठन अच्छा डेकोरेशन करेगा, उसका चयन कर नगर निगम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.