नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अमेरिका के सिटी बैंक ने अप्रैल में वैश्विक रणनीति के तहत भारत में अपने उपभोक्ता बैंक कारोबार से अलग होने के लिए अपनी योजना की घोषणा की थी.
सिटी बैंक देश में क्रेडिट कार्ड, खुदरा बैंकिंग, ऋण और धन प्रबंधन जैसी सेवाएं प्रदान करता है. देश में बैंक की 35 शाखाएं हैं और उपभोक्ता बैंक व्यवसाय से लगभग 4,000 लोग जुड़े हुए हैं.
सूत्रों के अनुसार बैंक के कारोबार का मूल्यांकन लगभग दो अरब डॉलर (13,000 करोड़ रुपये) हो सकता है. उन्होंने बताया कि बैंक का अंतिम मूल्यांकन सभी नियामक मंजूरी मिल जाने के बाद जमा की मात्रा, ग्राहकों, संपत्ति की मात्रा और देनदारियों समेत अन्य मापदंडों के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:बसपा सांसद दानिश अली कोरोना संक्रमित, कल संसद की कार्यवाही में लिया था हिस्सा