छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ के बीच शनिवार को एक बेलगाम ऑटो चालक ने खूब तमाशा किया. ऑटो अस्पताल के ओपीडी से लेकर पांचवीं मंजिल तक घूमता रहा, इस दौरान न तो गार्ड ने उसे रोका और न ही स्टाफ ने उसका विरोध किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को एक ऑटो चालक कुछ सामान लेकर अस्पताल पहुंचा था. सामान उतारने वाला कोई नहीं मिला तो वह रैंप से ऑटो लेकर पांचवीं मंजिल तक जा पहुंचा. यहां से लौटते वक्त प्रथम तल स्थित रैंप के मोड़ पर ऑटो फंस गया. मरीजों के लिए बनाए गए इस रैंप में ओपीडी टाइमिंग पर काफी भीड़ होती है. ऑटो फंसने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा.