नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 11 से 18 जनवरी तक ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) का आयोजन एक्सपो सेंटर में किया जा रहा (Auto Expo organized in Greater Noida) है. इसमें 50 से ज्यादा न्यू व्हीकल लॉन्च किए जाएंगे. देसी विदेशी कंपनियां अपनी नई गाड़ियों को एक्सपो के जरिए जनता के सामने रखेंगी. ऑटो एक्सपो में लेक्सस ने ऑटो एक्सपो 2023 में नई पीढ़ी की लेक्सस आरएक्स एसयूवी का खुलासा किया है. लेक्सस के लिए, यह एनएक्स के बाद भारत में दूसरी हाइब्रिड एसयूवी है जिसे 2022 में लॉन्च किया गया था. आरएक्स अभी के लिए उनकी प्रमुख एसयूवी है.
ये दो मॉडलों में उपलब्ध है, आरएक्स 350एच लक्जरी और आरएक्स 500 एच एफ स्पोर्ट परफॉर्मेंस, एसयूवी केवल हाइब्रिड इंजन के साथ उपलब्ध है, जिसकी डिलीवरी मार्च में शुरू होगी, हालाँकि, बुकिंग शुरू कर दी गई है. आधार के लिए आठ रंगों की पेशकश की गई है, एफ-स्पोर्ट के लिए छह रंगों के साथ और इसकी कीमतें 1 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. स्पिंडल बॉडी डिजाइन वाली एसयूवी, आरएक्स अपनी शार्प लाइन्स और स्मूथ कव्र्स के साथ स्लीक और मॉडर्न दिखती है. एफ-स्पोर्ट मॉडल में अलग-अलग रंग के बंपर और एफ-स्पोर्ट बैज के साथ फुल-बॉडी कलर के साथ स्पोर्टियर लुक है. आरएक्स 350एच में 2.5-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड (एनए) पेट्रोल इंजन है जो 250पीएस संयुक्त पॉवर का उत्पादन करता है, जबकि आरएक्स 500एच स्पोर्ट में 2.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो छह-स्पीड स्वचालित और मजबूत-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 366पीएस और 460 एनएम का उत्पादन करता है.
ऑटो एक्सपो का टाइम व फीस
ऑटो एक्सपो 2023 का आयोजन 11 से 18 जनवरी तक किया जा है. हालांकि, 11 और 12 जनवरी का दिन मीडिया के लिए रिजर्व रहेंगे. इसके बाद 13 जनवरी सुबह 11 से शाम 7 बजे कारोबारियों के लिए खुला रहेगा. जबकि 14 से 18 जनवरी तक आम लोग गाड़ियों का दीदार कर सकेंगे. एक्सपो में एंट्री सुबह 11 से शाम 6 बजे तक रहेगी. इसके लिए आपको कुछ कीमत भी चुकानी होगी. कारोबारियों के लिए जहां टिकट की कीमत 475 रुपए रखी गई है तो आम लोगों के लिए 350 रुपए रखी गई है. आप इसके टिकट bookmyshow.COM पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं.