दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किडनी की बीमारी से पीड़ित भारतीय छात्र को ऑस्ट्रेलिया ने किया एयरलिफ्ट

किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक भारतीय छात्र अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया ने एअर लिफ्ट किया है.छात्र को आज शाम में तकरीबन छ: बजे पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद छात्र को इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.

Australia airlifts
भारतीय छात्र को ऑस्ट्रेलिया ने किया एयरलिफ्ट

By

Published : Jul 5, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 2:35 PM IST

नई दिल्ली:भारत औरऑस्ट्रेलिया के मध्य अच्छे संबंध के कारण ऑस्ट्रेलिया सरकार नें किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक भारतीय छात्र अर्शदीप सिंह को एअर लिफ्ट किया है. ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारत सरकार के अनुरोध पर मेडिकल सुविधाओं से लेस एक विशेष विमान से एअरलिफ्ट किया है.

भारतीय छात्र को ऑस्ट्रेलिया ने किया एयरलिफ्ट.

भारतीय छात्र ने इंडियन वर्ल्ड फोरम से मेडिकल सुविधा के लिए निवेदन किया था. छात्र को आज शाम में तकरीबन छ बजे पहुंचने की उम्मीद है. इसके बाद छात्र को इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. छात्र के परिजन और राष्ट्रीय सिख नेता मंजीत सिंह जीके अन्य अधिकारी छात्र अर्शदीप का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे.

वहीं, अर्शदीप की मां इंद्रजीत कौर ने कहा कि मैं निशब्द हूं, मैं भारत सरकार, ऑस्ट्रेलियाई सरकार और डॉक्टरों की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने जल्दी से उसका इलाज शुरू किया और डायलिसिस के बाद मुझे सूचित किया. इतने दिनों के इंतजार के बाद आखिरकार वह अपने इलाज के लिए यहां आ रहा है.

ये भी पढ़ें :कलियुग के कल्कि अवतार ने दी धमकी, ग्रेच्युटी दो वरना सूखा ला दूंगा !

डार्विन से क्वांटास द्वारा संचालित उड़ान संख्या 111 का उपयोग छात्र को एयरलिफ्ट करने के लिए किया गया है.बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 25 वर्षीय छात्र अर्शदीप सिंह को किडनी की इस खतरनाक बीमारी का पता चला था.

Last Updated : Jul 5, 2021, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details