औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक महिला ने सड़क पर बने गड्ढों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि इसके कारण उसे ‘मानसिक, शारीरिक पीड़ा हो रही है और आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. महिला रोज अपने काम के सिलसिले में इसी मार्ग से आती-जाती है.
संपर्क किए जाने पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे महिला की शिकायत के मामले को देख रहे हैं और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से संपर्क करेंगे.
शिकायतकर्ता संध्या घोल्वे औरंगाबाद में रहती हैं और उन्हें हर दिन फुलंबरी तहसील स्थित अपने कार्यस्थल पर जाना होता है, जो यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर है. यह मार्ग औरंगाबाद-अजंता राजमार्ग का हिस्सा है, जहां वर्तमान में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है.
इससे पहले, कुछ विदेशी सैलानी भी परेशानी जाहिर कर चुके हैं कि सड़क की खराब हालत के कारण उन्हें अजंता गुफा तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. घोल्वे ने इस मार्ग पर होने वाली दिक्कतों को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.